Motivation
November 10, 2021
0
एक दिन एक 10 साल का बच्चा एक आइसक्रीम की दुकान पर गया और टेबल पर बैठकर एक वेटर पूछा एक कोन कितने की हैl
वेटर ने कहा 75 सेंटl बच्चा हाथ में पकड़े सिक्कों को गिरने लगाl
फिर उसने पूछा कि छोटी वाली आइसक्रीम कितने की हैl
वेटर ने बेसब्री से कहा 65 सेंट्स l लड़का बोला मुझे छोटा आइसक्रीम दे दोl
उसने पैसे दिये और चला गया l
जब वेटर खाली प्लेट उठाने के लिए आया तो उसने कुछ देखा वह बात उसके मन को छू गईl
वहा पर १० सेंड टिप के रखे हुए थे l उस छोटे बच्चे ने उस वेटर का ख्याल कियाl
उसमें संवेदनशीलता दिखाई थीl उसने खुद से पहले दूसरों के बारे में सोचा l
इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें अपने से पहले दूसरों के लिए सोचना चाहिएl
Post a Comment
0 Comments